करीमनगरः आंध्र प्रदेश के करीमनगर जिले में कर्ज में डूबे दो किसानों ने कल कथित रुप से आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने आज बताया कि जिले में कोनारावपेट मंडल के वेंकटरावपेट गांव के किसान विंगापल्ली लिंगैया ने सात एकड़ जमीन पट्टे पर लेकर कपास की फसल उगाई थी. इसके लिए उसने एक निजी कजर्दाता से दो लाख रुपए उधार लिए थे लेकिन उसके खेतों में उम्मीद के मुताबिक पैदावार नहीं हुई. लिंगैया ने कर्ज चुकाने में असमर्थ रहने पर कीटनाशक खा लिया. इस बीच तंगाल्लापल्ली गांव के किसान बेंद्रापु एल्ला रेड्डी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रेड्डी ने भी दो एकड़ जमीन पर कपास की फसल उगाई थी लेकिन उसके खेतों में भी उम्मीद के मुताबिक पैदावार नहीं हो सकी. उसने अपनी वित्तीय समस्याओं से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.