श्रीनगर:कानून की रक्षा करने वाले ही जब अपरध करने लगें तो किससे इंसाफ की उम्मीद की जाये. जम्मू-कश्मीर में 13 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ का ऐसा ही मामला सामने आया है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 13 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज बताया,अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में एक किशोरवय लडकी के साथ छेडछाड की शिकायत के आधार पर कल पुलिस निरीक्षक एजाज अहमद को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी पर रंजीत दंड संहिता की धारा 354 शील भंग करना और धारा 341 गैर कानूनी रुप से कैद में रखने के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कोकरनाग के दीसू गांव में कल शाम लड़की से बलात्कार की कोशिश के दौरान उसके द्वारा शोर मचाने के कारण स्थानीय निवासियों ने वहां पहुंचकर उसे बचाया. बाद में अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने आज यहां अधिकारी को नौकरी से हटाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.