नयी दिल्ली : हरियाणा के आईएएस अधिकारी प्रदीप कासनी का मंगलवार को राज्य सरकार से तबादला कर दिया गया है. कासनी हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ कई बार विरोध कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि कासनी के अलावे सात अन्य आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद से काफी विवाद हो सकता है.
* सूचना आयुक्तों और राइट टू सर्विस आयोग में नियुक्ति मामले को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि प्रदीप कासनी और अन्य अधिकारियों का तबादला केवल इस बात के लिए कर दिया गया है कि उन्होंने हरियाणा में सूचना आयुक्तों और राइट टू सर्विस आयोग में नियुक्ति को लेकर हुड्डा सरकार का विरोध किया था.
* कासनीको प्रशासनिक सुधार विभाग से हटाया गया
बताया जा रहा है कि प्रदीप कासनी को प्रशासनिक सुधार विभाग से हटाकर हरियाणा एड्स नियंत्रण सोसायटी के निदेशक बनाया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कासनी की जगह अशोक सांगवान को राज्य का प्रशासनिक सुधार विभाग का सचिव बनाया गया है.
* 60 बार हो चुका है तबादला
हरियाणा के आईएएस अधिकारी प्रदीप कासनी का अपने 30 साल के कैरियर में 60 बार तबादला हो चुका है.