चेन्नई: तमिलनाडु के कोयम्बटूर की रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या के पीछे का कारण काफी हैरान करने वाला है.
महिला से कमरे से मिला सुसाइड नोट
महिला की पहचान कविता के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें कमरे से एक सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट में लिखा था मेरे कुत्ते को बचाओ और उसे संभालना.
Tamil Nadu: Kavitha, a resident of Coimbatore allegedly committed suicide at her home after she was asked by her neighbours to dispose her pet dog. A suicide note was recovered which read,"save my dog and take care of my dog". Case registered & investigation underway.
— ANI (@ANI) November 2, 2019
पड़ोसियों की नाराजगी से तनाव में थी
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि महिला को उसके पड़ोसियों ने कहा था कि वो अपने पालतु कुत्ते को कहीं भगा दे. कहा जा रहा है कि महिला का अपने पालतु कुत्ते से काफी लगाव था. इसलिए पड़ोसियों द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद से वो तनाव में थी.