नयी दिल्ली:विमानन सुरक्षा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका ने नयी पहल की है. अलग पहल करते हुये भारत और अमेरिका ने एक उपकरण व आकलन कार्यक्रम पर सहमति बनायी है.
विमानन सुरक्षा उपकरण परीक्षण और आकलन कार्यक्रम शुरु करने के लिए अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी यूएसटीडीए ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एएआई और नागर विमानन सुरक्षा कार्यालय के साथ एक सहयोग समझौता किया है.
एक विज्ञप्ति में यूएसटीडीए ने कहा कि अमेरिका. भारत विमानन सहयोग कार्यक्रम के तहत इस प्रथम सुरक्षा पहल से एएआई और नागर विमानन सुरक्षा कार्यालय को ऐसे स्पष्ट मानक, विनिर्देश और परीक्षण प्रक्रिया विकसित करने में मदद मिलेगी जो वैश्विक प्रणाली के अनुरुप होगी.