नयी दिल्ली:कांग्रेस कार्यसमिति के पूर्व सदस्य जगमीत सिंह बरार सोनिया राहुल के संबंध में दिये गये अपने बयान से पलट गए हैं. अब उन्होंने बयान दिया है कि उन्होने सोनिया व राहुल गांधी को छुट्टी पर जाने के लिए नहीं कहा. जगमीत बरार ने मीडिया पर दोष मढ़ते हुए कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है.
बरार ने कहा कि उनके कहने का मतलब सिर्फ पार्टी को मजबूत करने को लेकर था. उन्होंने कहा कि मेरे बयान में केवल एक सलाह थी कि सोनिया को पूरे देश में घूमना चाहिए ताकि पार्टी को फिर से मजबूत किया जा सके.
गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यसमिति के पूर्व सदस्य जगमीत सिंह बरार ने शुक्रवार को अपने हंगामेदार बयान में कहा कि लोकसभा चुनावों में हार के मद्देनजर अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी दो वर्ष की छुट्टी ले लेते हैं तो ‘कोई नुकसान’ नहीं है.
पंजाब के पूर्व सांसद बरार ने कहा कि कांग्रेस के सबसे खराब हार के बाद अभी तक कांग्रेस के सभी महासचिवों को इस्तीफा दे देना चाहिए था और पार्टी की कमान नये नेताओं को सौंप देनी चाहिए थी. लंबे समय से नाराज चल रहे बराड़ पहले कांग्रेस नेता हैं, जिन्होंने गांधी परिवार को कम समय के लिए ही सही लेकिन पद छोड़ने की मांग की है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह जो कह रहे हैं वह एक कांग्रेसकर्मी की तरह कह रहे हैं, जिसने पार्टी के साथ वर्षो गुजारे हैं और उनका मानना है कि थोड़ा आराम करने के बाद गांधी परिवार वापस लौट सकता है और इस बीच कुछ नेता पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं. बहरहाल नेतृत्व के ‘सलाहकारों’ को भी उन्होंने नहीं बख्शा और कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं को नेतृत्व से बातचीत नहीं करने देते और उन्हें तुरंत पद छोड़ना चाहिए.