नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आपत्तिजनक एवं धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में 36 वर्षीय एक तकनीकी विशेषज्ञ को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान राजस्थान के अजमेर जिले के निवासी मनीष सारस्वत के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ईमेल पर दो आपत्तिजनक और धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.