अहमदनगर : महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में भारी बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस ने आज बताया कि मरने वालों में तीन लोगों की पहचान अवधूत सुखदेव पारंदवाल (24), सुदर्शन बाजीराव अवारी (23) और बालू मुरुगन (29) के रुप में हुई है. इन लोगों की मौत बीती रात उस समय हो गई जब उनकी कार वादजाइर गांव में पडाली नदी के उफनते पानी में डूब गई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनाई गांव में दो लोगों की उस समय मौत हो गई जब उन पर बिजली गिर गई. ये लोग भारी बारिश के बीच एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल भी हो गया.