जम्मू: आज जम्मू में दुर्घटनावश चली गोली के कारण सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी की मौत हो गयी जबकि एक अन्य अधिकारी घायल हो गया.
बीएसएफ के एक अधिकारी के अनुसार जम्मू जिले के आरएस पुरा सीमावर्ती इलाके में इंद्रेश्वर नगर बीएसएफ मुख्यालय में एक वाहन में यात्रा के दौरान एक अधिकारी के हथियार से दुर्घटनावश गोली चल गयी.दुर्घटनावश चली यह गोली एक इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर को लगी.उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर को गोली शरीर के महत्वपूर्ण हिस्से में लगी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में घायल सब-इंस्पेक्टर को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में भर्ती कराया गया है.उन्होंने बताया कि अधिकारियों की पहचान इंस्पेक्टर रतिराम और सब इंस्पेक्टर रामजी ठाकुर के तौर पर की गयी है.