नयी दिल्ली:भारत यात्रा पर आये अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी और वाणिज्य मंत्री पेनी प्रिजकर ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को प्रधानमंत्री मोदी के साथ सितंबर में होनी वाली शिखर बैठक का इंतजार है.
ओबामा मोदी के साथ मिल कर वह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नये आयाम देने वाला एक महत्वाकांक्षी नया एजेंडा तैयार करना चाहते हैं. केरी और पेनी ने आज यहां मोदी के साथ मुलाकात की.
अमेरिकी मंत्रियों के साथ मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा कि दोनों देशों को आगामी शिखर बैठक से ठोस नतीजे निकालने की तैयारी करनी चाहिए ताकि दृष्टि, रणनीति और कार्ययोजना के आधार पर द्विपक्षीय संबंध को पूरी तरह से एक नए स्तर पर ले जाया जा सके.
मोदी के ओबामा के साथ अपनी पहली शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए सितंबर के अंत तक वाशिंगटन यात्रा पर जाने की उम्मीद है. मोदी के साथ घंटे भर की मुलाकात में दोनों मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को कल हुई भारत-अमेरिका रणनीतिक यात्रा के संबंध में जानकारी दी.