21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्‍योति मर्डर केस:वारदात के समय सारी बातें फोन पर सुन रहा था पियूष

कानपुर में 27 जुलाई को बेरहमी से ज्‍योति की हत्‍या के मामले में हर दिन नयी बातें सामने आ रहीं हैं. गुरूवार को एसएसपी केएस इमैनुएल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस केसके बारे में एक और खुलासा किया है कि हत्‍या की रात जब आरोपी ज्‍योति पर चाकुओं से वार कर रहा था […]

कानपुर में 27 जुलाई को बेरहमी से ज्‍योति की हत्‍या के मामले में हर दिन नयी बातें सामने आ रहीं हैं. गुरूवार को एसएसपी केएस इमैनुएल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस केसके बारे में एक और खुलासा किया है कि हत्‍या की रात जब आरोपी ज्‍योति पर चाकुओं से वार कर रहा था उस वक्‍त ज्‍योति का पति पियूष फोन पर ज्‍योति की चीखें सुन रहा था.

एसएसपी ने बताया कि जब ज्‍याति की मौत हो गई तब गाडी के ड्राइवर सोनू ने पियूष को बताया कि काम तमाम हो गया है. उसके बाद पियूष पत्‍नी के गायब होने की सूचना देने थाने पहुंचा था. इससे पहले झूठी हाथापाई में पियूष की शर्ट फट जाने के कारण वह अपने शर्ट को बदलने गया. उन्‍होंने बताया कि पकडे गए आरोपियों के पास से ज्‍योति का लूटा गया कंगन और अंगूठी भी बरामद हुआ है. वारदात वाले जगह से खून से सना एक रुमाल भी मिला है जिससे सोनू ने ज्‍योति के खून पोछे थे. पूलिस हत्‍या में प्रयुक्‍त एक चाकू की भी तलाश कर रही है. पकडे गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पियूष की गर्लफैंड मनीषा का ड्राइवर अवधेश से 2 जुलाई को ज्‍योति की हत्‍या की सुपारी द‍ि गई थी. मनीषा और पियूष ने मिलकर ज्‍याति की हत्‍या का प्‍लान बनाया था.

ज्‍योति के भाई विशेष का कहना है कि पियूष शुरु से ही क्रूर प्रवृति का था. उसका स्‍वभाव ज्‍योति के साथ अच्‍छा नहीं था. धन दौलत के नशे में उसे कुछ अव्‍छा बुरा समझ नहीं आता था. ‘मगर हम इसलिए चुप थे क्‍योंकि उससे हमारा नाजुक रिश्‍ता था.’ ज्‍योति के भाई ने कहा.

पुछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि पियूष और उसके ड्राइवर अवधेश रावतपुर क्रासिंग के पास बिग बाजार गए. पीयूष बाहर ही बैठा रहा. अवधेश ने ब्रांडेड दो चाकू खरीदे. दो दिन बाद दोबारा अवधेश सोनू के साथ बिग बाजार गया और फिर दो चाकू खरीदे. दोनों बार की वीडियो फुटेज पुलिस ने निकाल ली हैं.

पियूष ने पुलिस के सामने कबूला कि वह डेढ़ महीने से ज्‍योति की हत्‍या की प्‍लसनिंग कर कर रहा था. ज्योति के पिता शंकर नाग्देव ने बताया कि उन्हें पुलिस से जानकारी मिली कि पीयूष की गर्लफैंड मनीषा दिल्ली में रहती थी और डेढ़ माह पहले ही कानपुर पहुंची थी. पीयूष के ठीक बगल वाले मकान के कमरे में मनीषा रहने लगी और पीयूष रोज रात में बालकनी से उसके कमरे में पहुंच जाता था. उसी वक्‍त से वह ज्योति की हत्या का प्लान बना रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें