कानपुर: बहुचर्चित ज्योति मर्डर केस में कल करोडपति बिजनेसमैन पति पीयूष और ड्राइवर अवधेश की गिरफतारी के बाद आज कानपुर पुलिस ने पीयूष की प्रेमिका तथा ड्राइवर के दो साथियों रेनू कनौजिया और सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पांडेय ने बताया कि पीयूष की प्रेमिका तो पहले से ही पुलिस की हिरासत में थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा ड्राइवर अवधेश के बयान के अनुसार हत्या में शामिल उसके दो अन्य दोस्तों रेनू कनौजिया और सोनू को भी पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह इस मामले में अभी तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है और इन सब पर आई पीसी की धारा 302, 120 बी तथा 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीयूष को गिरफ्तार कर कल ही जेल भेज दिया गया था. बाकी अभियुक्तों को आज जेल भेजा जायेगा. पीयूष की जिस प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है वह शहर की पान मसाला कंपनी के मालिक की बेटी है. पीयूष के पिता भी बिस्कुट कंपनी के मालिक है और वह भी करोडपति है. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि ज्योति की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू अभी पुलिस बरामद नही कर पायी है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से लगातार पूछताछ कर चाकू और अपराधियों के कपडे आदि बरामद करने की कोशिश की है. उन्हें उम्मीद है कि आज शाम तक पुलिस हत्याकांड में शामिल चाकू और अन्य सामान बरामद कर लेगी.
पुलिस के अनुसार पीयूष का प्रेम संबंध तीन साल से चल रहा था. दोनों की मुलाकात प्रेमिका का ड्राइवर अवधेश करवाता था.उल्लेखनीय है कि दो साल पहले पीयूष की शादी उसके माता-पिता ने जबलपुर के एक बडे व्यापारी की बेटी ज्योति से कर दी. शादी के बाद भी पीयूष और उसकी प्रेमिका के संबंध कायम रहे.
पुलिस के अनुसार पीयूष की प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बनाने लगी थी. तब पीयूष और उसकी प्रेमिका ने पत्नी ज्योति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इन लोगो ने अवधेश से बात की. उसे तीस हजार रुपये दिये तथा इतने ही पैसे बाद में देने की बात की और उससे कहा कि वह ज्योति को मार दे. अवधेश ने अपने दो अन्य साथियों रेनू कनौजिया और सोनू से बात की और उन्हें इस हत्या को अंजाम देने के लिये राजी किया. इसके लिये उसने रेनू और सोनू को 10-10 हजार रुपये एडवांस में दिये.
पांडे के अनुसार 27 जुलाई की रात पीयूष अपनी पत्नी को लेकर एक रेस्टोरेंट में गया. वहां उसने खाना बीच में छोड रेस्टोरेंट से उठकर बाहर गया तथा ड्राइवर अवधेश को अपने साथियों के साथ रात सवा ग्यारह बजे रावतपुर के आसपास मिलने को कहा. इस बीच पीयूष ने अपनी प्रेमिका को फोन कर कहा कि जिस मोबाइल से दोनों बातें करते थे वह उसे नष्ट कर दे.
पुलिस ने पीयूष के रेस्टोरेंट से खाने से उठकर बाहर निकल कर बात करने के सीसीटीवी फुटेज भी मीडिया को दिखाये.