बेंगलूरुः बेंगलूरु में एक छह वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म का मामला अभी थमा भी नहीं है कि स्कूल में ही एक अन्य बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की शर्मनाक घटना सामने आयी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेंगलूरु के एक स्कूल में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. यह दुष्कर्म स्कूल परिसर में ही बने स्टाफ क्वार्टर में किया गया है और इसमें स्कूल के एक कर्मचारी के बेटे के शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले बेंगलूरु के ही एक स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इसकी जांच अभी चल ही रही है. इस संबंध में मंगलवार को ही पुलिस ने दो जिम इंस्ट्रक्टर को गिरफ्तार किया है.