23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लश्कर का शीर्ष आतंकी गिरफ्तार,2 अगस्‍त तक पुलिस रिमांड पर

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आला सदस्य को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर युवकों का मन बदल कर उन्हें भरती करने और आतंकी हमलों की साजिश रचने तथा उन्हें अंजाम देने में शामिल रहा है. पुलिस ने बताया कि अब्दुल सुभान को सराय काले खां बस स्टैंड से गिरफ्तार […]

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आला सदस्य को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर युवकों का मन बदल कर उन्हें भरती करने और आतंकी हमलों की साजिश रचने तथा उन्हें अंजाम देने में शामिल रहा है. पुलिस ने बताया कि अब्दुल सुभान को सराय काले खां बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था.आतंकी सुभान को 2 अगस्‍त तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.

* अब्दुल सुभान बिहार के युवकों को प्रेरित कर आतंकी बनाता था

पूछताछ के दौरान उसने राजस्थान, हरियाणा व बिहार के युवकों की सोच बदल कर उन्हें प्रभावित करने के बारे में खुलासा किया. उसका नाम हरियाणा के मेवात जिले के रहनेवाले दो आरोपियों मोहम्मद शाहिद व कारी राशिद से पूछताछ के दौरान सामने आया था. इन दोनों ने बताया कि सुभान लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से भरती करता था.

* आतंक के इतिहास में नया नाम नहीं है सुभान

सुभान देश में आतंक के इतिहास में नया नाम नहीं है. उसे इससे पहले गुजरात के पाटन जिले में एक ट्रक में आरडीएक्स, एके 56 राइफलें, पिस्तौलें, डेटोनेटर, टाइमर और विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसे बाद में सीबीआई अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. उसे बाद में एक अदालत ने 10 साल के कारावास की सजा सुनाई थी. हालांकि सुभान के अच्छे व्यवहार के कारण उसे 2010 में साबरमती जेल से आठ साल का कारावास पूरा करने पर रिहा कर दिया गया था.

रिहाई के बाद सुभान कथित रुप से और घातक हो गया और जेल में रहने के उसके अनुभव से उसे आतंक की दुनिया में मदद मिली. वह पाकिस्तान में बैठे लश्कर ए तैयबा के उसके आकाओं के इशारे पर अपने क्षेत्र से अपनी तरह के लोगों को आतंक के रास्ते पर लाने का कथित रुप से काम करता था.

सूत्रों ने आरोप लगाया कि सुभान अपने क्षेत्र में मस्जिदों और धार्मिक कार्यक्रमों में गया और सही समय पर वह लश्कर के कट्टर आतंकवादी की अपनी पहचान सार्वजनिक करता और अपने प्रभाव से वह कुछ लोगों को आतंकी संगठन में शामिल करने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें