27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त पर मोदी का प्लान:शीघ्र लागू होंगे बजटीय प्रस्ताव,31 तक मंत्रालयों से ब्योरा मांगा

नयी दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण की तैयारी में लग गये हैं. मोदी के भाषण में कई महत्वपूर्ण तथ्यों का जिक्र होता है इसलिए इस भाषण की तैयारी में मोदी अभी से लग गये हैं. इस भाषण में मोदी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं. पहले संबोधन की […]

नयी दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण की तैयारी में लग गये हैं. मोदी के भाषण में कई महत्वपूर्ण तथ्यों का जिक्र होता है इसलिए इस भाषण की तैयारी में मोदी अभी से लग गये हैं. इस भाषण में मोदी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं. पहले संबोधन की तैयारियों के बीच विभिन्न मंत्रालयों से उनके कार्य्रकमों का ब्यौरा इस महीने के आखिर तक देने को कहा गया है ताकि उन्हें संभवत: घोषणाओं के रुप में भाषण में शामिल किया जा सके.

प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्त को ऐतिहासिक लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. उनका भाषण ढांचागत विकास, कौशल विकास, रोजगार सृजन, मुद्रास्फीति पर नियंत्रण तथा देश में 100 स्मार्ट सिटी बसाने पर केंद्रित रहने की संभावना है.सूत्रों ने आज बताया कि वित्त मंत्रलय ने अन्य मंत्रलयों व विभागें से कहा है कि वे बजट प्रस्तावों के कार्यान्वयन की रुपरेखा तथा नई शुरु की जा सकने वाली योजनाओं का ब्यौरा दें.

यह ब्यौरा जुलाई के आखिर तक देने को कहा गया है जिसके बाद उसे कैबिनेट सचिव अजित सेठ के पास भेजा जाएगा. सूत्रों ने कहा कि कैबिनेट सचिवालय इन सूचनाओं व जानकारियों का आकलन करेगा तथा संबोधन का हिस्सा बनने वाली योजनाओं व कार्य्रकमों के बारे महत्वपूर्ण फैसले दस अगस्त से पहले कर लिया जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें