बेंगलूरू:बेंगलूरू के एक स्कूल में छह वर्षीय बच्ची के साथ कथित रुप से दुष्कर्म किया गया था. जिसके बाद स्कूल बंद कर दिया गया था, आज 10 दिनों बाद स्कूल फिर से शुरू हो गया है
इस घटना के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद पुलिस को बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी करने पडे. विबग्योर हाई स्कूल के प्रबंधन द्वारा उठाए गए सुरक्षा उपायों का जायजा लेने लिए अभिभावकों के समूह के दौरे के बाद स्कूल को दोबारा खोला गया.
स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि वह दो जुलाई को घटित हुई घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा था. घटना के 12 दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद ही मामला प्रकाश में आ सका।
कुछ अभिभावक तो सुरक्षा तंत्र से संतुष्ट दिखे लेकिन कई ने संशय जाहिर किया और वे अपने बच्चों को दोबारा से स्कूल भेजने को लेकर चिंतित लगे.स्कूल के दोबारा खुलने से पहले रविवार को स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा स्कूल के वरिष्ठ प्रबंधक की मौजूदगी में अभिभावकों ने स्कूल का निरीक्षण किया था.
खबर है कि स्कूल ने 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. कक्षा पांचवी से दसवीं कक्षायें आज से शुरु हो गयीं और पहली से चौथी की कक्षाएं बुधवार से शुरु होंगी. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एसएम रमेश ने कहा कि स्कूल कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की जांच पूरी हो गई है और इसकी जानकारी पुलिस को मुहैया करा दी गई है.