अमेरिका ने करायी गडकरी की जासूसी!
नयी दिल्ली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के घर पर जासूसी की घटना में एक नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि गड़करी के दिल्ली स्थित घर पर नहीं बल्कि मुंबई स्थित मकान पर जासूसी हुई है.
इधर नितिन गडकरी के घर से खुफिया उपकरण बरामद की खबर के बाद कई दलों ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. विपक्ष अब इसे एक नया मुद्दा बनाने की तैयारी में है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निवास पर खुफिया उपकरण मिलने की रिपोर्ट की जांच होनी चाहिए तथा उन्होंने सरकार से संसद में इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने मांग की.
उन्होंने यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि मंत्रियों के निवास की जासूसी होती है तो यह शुभ संकेत नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए. यह कैसे हो सकता है? सरकार को इस पर संसद में स्पष्टीकरण देना चाहिए.’’ मीडिया की खबर में दावा किया गया है कि सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी के निवास 13, तीनमूर्ति लेन में उनके शयनकक्ष में उच्च क्षमता श्रव्य उपकरण मिले हैं. हालांकि गडकरी ने इस खबर को बिल्कुल ही अटकलबाजी करार दिया। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘मीडिया के एक हिस्से में मेरे नई दिल्ली निवास पर श्रव्य उपकरण मिलने की जो खबर आयी है वह बिल्कुल ही अटकलबाजी है.
कांग्रेस ने भी साधा निशाना
कांग्रेस ने आज नितिन गडकरी के निवास से बातें सुनने वाले खुफिया उपकरण पाये जाने की खबरों से उठे विवाद को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राजग सरकार के मंत्रियों के बीच परस्पर विश्वास और भरोसे की कमी को दर्शाता है. पार्टी ने मोदी सरकार से इस मुद्दे पर स्थिति साफ करने की मांग की. केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने हालांकि उनके निवास पर खुफिया तरीके से बातें सुनने वाले उपकरण मिलने की खबरों को खारिज किया और इसे कोरी कल्पना बताया है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर भारत सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी के निवास पर बातें सुनने वाले खुफिया उपकरण लगे होने की खबरें सही हैं तो निश्चित रुप से यह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि यह मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के बीच विश्वास की कमी और आपसी भरोसे के अभाव को दर्शाता है. समय का तकाजा है कि नितिन गडकरी, सरकार और भाजपा इस मुद्दे पर देश और जनता के समक्ष स्थिति साफ करे. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस मामले में प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि अगर कोई जांच का आदेश दिया जाता है तो इसके पूरे तथ्यों को संसद के पटल पर रखा जाना चाहिए ताकि देश को यह पता चले कि क्या इसमें कोई सचाई है.
गडकरी ने किया इनकार
सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उनके निवास से बातें सुनने वाले खुफिया उपकरण बरामद किये जाने संबन्धी खबरों को खारिज किया और कहा कि ये ‘‘कोरी कल्पना’’ हैं. गडकरी ने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा ‘‘मीडिया के एक वर्ग में मेरे नई दिल्ली स्थित निवास से बातें सुनने वाला यंत्र पाये जाने की खबरें पूरी तरह काल्पनिक हैं.’’ केंद्रीय मंत्री के करीबी सूत्रों ने भी इस तरह का कोई यंत्र के पाये जाने से इंकार किया है.