द्रास(जम्मू-कश्मीर) : कारगिल विजय की 15वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने कहा कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है और हमारे देश की तरफ कोई आंखें तरेरने की कोशिश नहीं कर सकता है.
जनरल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं 31 जुलाई को रिटायर्ड हो रहा हूं, इस अवसर पर कारगिल के शहीदों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करना मेरे लिए गौरव की बात है.
जनरल बिक्रम सिंह की जगह जनरल दलबीर सिंह सुहाग लेंगे. गौरतलब है कि जनरल सुहाग की नियुक्ति यूपीए के शासनकाल में हुई थी और उनकी नियुक्ति को लेकर काफी विवाद भी हुआ, लेकिन नयी सरकार ने उनकी नियुक्ति को सही ठहराते हुए उनकी नियुक्ति को खारिज करने से इनकार कर दिया.