28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर से स्तब्ध हुआ सोशल मीडिया

नयी दिल्‍ली : भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर से स्तब्ध हुआ सोशल मीडिया. एम्स में उन्‍होंने अंतिम सांसें ली. मंगलवार रात को सीने में दर्द के बाद उन्‍हें एम्स में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. खबर सुनते ही पूरे देशभर में शोक […]

नयी दिल्‍ली : भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर से स्तब्ध हुआ सोशल मीडिया. एम्स में उन्‍होंने अंतिम सांसें ली. मंगलवार रात को सीने में दर्द के बाद उन्‍हें एम्स में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
खबर सुनते ही पूरे देशभर में शोक की लहर दौड़ गयी. प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा व अन्‍य पार्टी के नेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया. बॉलीवुड के सेलीब्रेटियों ने भी ट्वीट कर उनकी आत्‍मा की शांती की प्रार्थना करते हुए दुख जताया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेकहा –

सुषमा स्वराज के निधन के बारे में जानकर बेहद स्तब्ध हूं. देश ने एक प्यारा नेता खो दिया है जो सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा का प्रतीक था. दूसरों की मदद के लिए वह हमेशा तैयार रहती थीं. भारत की जनता की सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा –
भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया. मोदी ने ट्वीट किया,‘‘भारतीय राजनीति में एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया. भारत एक असाधारण नेता के निधन से शोकसंतप्त है, जिन्होंने जनसेवा और निर्धनों के जीवन में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. सुषमा जी अपने आप में अलग थीं और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थीं.’

मैं सुषमा जी के पांच साल के कार्यकाल को नहीं भूल सकता. विदेश मंत्री रहते हुए उन्‍होंने अथक परिश्रम किया. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था बावजूद इसके वह अपने काम के साथ न्याय करने के लिए हर संभव कोशिश करती थी. उनका काम के प्रति जज्‍बा और प्रतिबद्धता देखने लायक था. उनकी राजनीतिक क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती हैं.

झारखंड के मुख्‍यमंत्रीरघुवर दास नेकहा –

पूर्व विदेश मंत्री,बहन सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूँ। सुषमा जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित किया, उनकी कमी हमें सदैव महसूस होगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे।
ऊँ शांति।
हमीरपुर के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा –

भारत की ‘प्रिय विदेश मंत्री’ सुषमा स्‍वाराज जी के निधन से मैं काफी दुखी हूं. सुषमा जी मुझे बेटे की तरह मानती थी. भारत आपको हमेशा याद रखेगा.
| ॐ शालिनी |
महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निदेशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने सुषमा स्‍वाराज के अनुच्‍छेद 370 वाले आखिरी ट्वीट पर कहा-

अनुच्‍छेद 370 को हटते हुए देख लिया आपने लेकिन आपको हम फिर कभी ना देख पाएंगे RIP Mother India…You carry with you the affection of over a billion people.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा –

सुषमा स्वराज ने राष्ट्रीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी और उनका निधन एक बहुत बड़ा नुकसान है.


https://twitter.com/AmitShah/status/1158806083823009792?ref_src=twsrc%5Etfw

राबड़ी देवी ने कहा-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें