अहमदाबाद: बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस ने आज एक खडे हुए ट्रक को टक्कर मार दी जिससे 8 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस के अनुसार भारी बारिश की वजह से दृश्यता कम होने के चलते दुर्घटना हुई.
सोला पुलिस थाने के उप निरीक्षक डी. जी. दाभी ने कहा, ‘‘सत्व विकाशावे स्कूल के आठ बच्चे घायल हो गए जब स्कूल की बस नगर के सोला क्षेत्र में साइंस सिटी सर्कल के पास एक खडे हुए ट्रक से पीछे से जा टकराई.’’ उन्होंने कहा कि बच्चों की उम्र 5 से 14 साल के बीच है. उन्हें तुरंत पास के सीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के प्रमुख संचालन अधिकारी डॉ. अश्विनी बंसल ने बताया कि छात्रों को मामूली चोटें आई हैं लेकिन उनमें से दो तीन को फ्रैक्चर हुआ है.