24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों ने किशोर के मुंह से निकाले 232 दांत!

मुंबई:क्या किसी के मुंह में 232 दांत हो सकते हैं? इस सवाल से आपको आश्चर्य होगा, मगर ये सच है. महाराष्ट्र में चिकित्सकों ने एक किशोर के मुंह से 232 दांत निकाले हैं. बुलधाना के रहने वाले 17 वर्षीय किशोर आशिक गवई 10 दिन पहले मुंबई के जेजे अस्पताल में चिकित्सक को चेहरे के दाईं […]

मुंबई:क्या किसी के मुंह में 232 दांत हो सकते हैं? इस सवाल से आपको आश्चर्य होगा, मगर ये सच है. महाराष्ट्र में चिकित्सकों ने एक किशोर के मुंह से 232 दांत निकाले हैं. बुलधाना के रहने वाले 17 वर्षीय किशोर आशिक गवई 10 दिन पहले मुंबई के जेजे अस्पताल में चिकित्सक को चेहरे के दाईं ओर हुआ सूजन दिखाने गये थे. कई तरह की जांच के बाद यह सामने आया कि उनके निचले जबड़े में दाईं ओर के द्वितीय मोलर दांत में असामान्य वृद्धि हो रही है.

अस्पताल के दंत रोग विभाग के प्रमुख सुनंदा धीवारे-पलवानकर ने कहा कि शुरुआत में तो हमें लगा कि ऐसा हो सकता है, इसलिए हमने सर्जरी करने का निर्णय लिया. सर्जरी जैसे-जैसे आगे बढ़ी, उसके असमान्य मोलर दांत में उग रहे दांतों की संख्या देखकर चिकित्सकों का दल भौंचक्का रह गया. मोलर दांत का आकार करीब 3.5 सेंटीमीटर था यानी एक मार्बल के टुकड़े के बराबर.

सुनंदा धीवारे-पलवानकर ने कहा कि जब हमने दांतों को गिनती की, तो उनकी कुल संख्या 232 निकली, जो उस मोलर दांत से स्वतंत्र रूप से निकल रहे थे. इसके अलावा, उस मोलर दांत में पत्थर के आकार की एक रचना भी थी, जो उसके दांत को प्रभावित कर रही थी. हालांकि दंत चिकित्सकों द्वारा ड्रिलिंग मशीन के प्रयोग के बाद भी उसे नहीं निकाला जा सका. उन्होंने कहा कि यह मैराथन ऑपरेश करीब सात घंटे चला.

यह है बीमारी चिकित्सा
विज्ञान में इसे ‘कॉम्प्लेक्स कंपोजिट ओडोन्टोम’ या दांत का बेनाइन ट्यूमर (गैर कैंसर ट्यूमर) कहा जाता है. इसके कारण खाने, चबाने और निगलने में परेशानी हो सकती है. साथ ही इससे चेहरे में सूजन भी हो सकती है. हालांकि इससे जान को कोई खतरा नहीं होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें