नयी दिल्ली : बसपा और जदयू ने महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र का भोजन नहीं परोसे जाने पर शिवसेना के सांसदों द्वारा एक मुस्लिम कर्मचारी को कथित तौर पर रोटी खिला कर रोजा तोडने के लिए बाध्य करने वाले शिवसेना के सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अगर खबरें सही हैं तब केंद्र को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए.’’ गौरतलब है कि ऐसी खबरें आई हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र का भोजन नहीं परोसे जाने पर नाराज शिवसेना के 11 सांसदों द्वारा रमजान माह के दौरान रोजा रखे हुए एक मुस्लिम कर्मचारी को कथित तौर पर रोटी खिला कर रोजा तोडने के लिए बाध्य किया था.
शिवसेना सांसदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए जदयू सांसद अली अनवर अंसारी ने आरोप लगाया कि, ‘‘इसका मकसद महाराष्ट्र में विधानासभा चुनाव से पहले माहौल को सम्प्रदायिक रंग देना था. यह मामला संसद में उठा. इस घटना से दुनिया में गलत संदेश गया है. हम शिवसेना सांसदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हैं.’’