Advertisement
मधुमक्खी के आकार का है रॉकेट, नाम है हनी-क्वीन बी, करेंगे चंद्रमा पर खनिज की खोज, नासा करेगा खुदाई
जल्द ही धरती पर चंद्रमा से खनिज लाया जाने लगेगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने गुरुवार को घोषणा की है कि इस सदी में हम चंद्रमा से खनिज पदार्थ लाने में सफल हो जायेंगे. इसके लिए नासा हनी बी, क्वीन बी और मिनी बी जैसे रॉकेट्स की सहायता लेगा. मिनी बी चंद्रमा की निचली कक्षा […]
जल्द ही धरती पर चंद्रमा से खनिज लाया जाने लगेगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने गुरुवार को घोषणा की है कि इस सदी में हम चंद्रमा से खनिज पदार्थ लाने में सफल हो जायेंगे. इसके लिए नासा हनी बी, क्वीन बी और मिनी बी जैसे रॉकेट्स की सहायता लेगा.
मिनी बी चंद्रमा की निचली कक्षा में चक्कर लगायेगा व विशेष कैमरे से खनिज की उपस्थिति वाली सतह खोजेगा. हनी बी और क्वीन बी चंद्रमा के चारों ओर मौजूद एस्टेरॉयड की जांच करेंगे. खनिज पदार्थ हनी बी में स्टोर किये जायेंगे. नासा के जिम ब्रीडेन्स्टाइन ने कहा कि नासा के इस नयी सोच को दुनिया ने हाथो-हाथ लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement