न्यू पुलिस लाइन के बैरक में हुई फायरिंग
रांची : न्यू पुलिस लाइन के बैरक में मंगलवार की शाम लगभग छह बजे हुई फायरिंग में सिपाही सैयद हुमायूं (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली उसकी कनपट्टी में लगी है. फायरिंग की आवाज सुनते ही वहां मौजूद सिपाही भागते हुए बैरक पहुंचे, जिसके बाद आनन-फानन में घायल को रिम्स पहुंचाया गया. रिम्स में सिपाही की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही गोंदा पुलिस और सार्जेट मेजर टीके झा भी बैरक पहुंचे थे. सार्जेट मेजर के अनुसार गोली सिपाही की रिवाल्वर से चली है. सिपाही ने खुद को गोली मारी है या रिवाल्वर साफ करने के दौरान फायरिंग हुई, इसकी जांच की जा रही है. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त बैरक में कोई मौजूद नहीं था. सैयद हुमायूं को घर जाना था. उसकी छुट्टी भी स्वीकृत कर ली गयी थी.