नयी दिल्ली:रेल बजट में कुछ भी नया नहीं होने का दावा करते हुए विपक्षी कांग्रेस ने आज राज्यसभा में कहा कि यह संप्रग के रेल बजट की प्रतिलिपि (कॉपी) है और उस पैकेजिंग की वजह से नया नजर आता है जिसमें ‘‘हम जीरो और आप :राजग: हीरो’’ रहे.
राज्यसभा में रेल बजट 2014..15 पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि इस रेल बजट में पीपीपी या निजी निवेश सहित जितनी घोषणाएं हुयी हैं, उनमें से अधिकतर संप्रग के पूर्ववर्ती रेल बजटों में किसी न किसी रुप में शामिल थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कहना उचित नहीं है कि संप्रग सरकार ने कुछ नहीं किया.उन्होंने कहा कि अगर संप्रग सरकार ने कुछ नहीं किया होता तो सरकार को आते ही डेढ महीनों में चार बडी परियोजनाओं में शामिल होने का मौका नहीं मिलता.
आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा ‘‘आपको राज्य सरकार चलाने का अनुभव है लेकिन एक संघीय सरकार चलाना मुश्किल काम है.’’ उन्होंने कहा ‘‘आपने जो भी वादे किए हैं उन्हें पूरा करना आपके लिए ही मुश्किल है उन्होंने कहा कि आपका पैकेजिंग में जवाब नहीं है. दुनिया की बडी बडी विज्ञापन एजेंसियां आपसे पीछे रह जाएंगी.आप इसके हीरो हैं और हम काम करते रहे लेकिन इस मामले में आपसे काफी पीछे हैं.