नयी दिल्ली:इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सह-संस्थापक यासीन भटकल के साथ जेल में अच्छा सलूक नहीं किया जा रहा है. यह आरोप भटकल ने पेशी के दौरान लगाया है. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने में भी उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. उसे जेल में अलग-थलग कर दिया गया है. केवल पेशी के वक्त ही उसे बाहर लाया जाता है. उसे खाना भी सही तरीके से नहीं दिया जाता है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज कपूर की अदालत में पेश किए गए भटकल के दावे पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को 23 जुलाई तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं. तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रखे गए भटकल ने अपनी अर्जी में कहा है कि उसे सबसे अलग-थलग रखा जाता है और अपने सेल से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं दी जाती. उसका आरोप है कि अदालत में पेश किए जाने के समय को छोड़कर वह कभी सूरज की रोशनी भी नहीं देख पाता.
भटकल के वकील एमएस खान के के द्वारा दायर अर्जी की माने तो रमजान का महीना होने की वजह से भटकल रोजा रख रहा है इस बीच उसे ढंग का खाना नहीं दिया जाता है. खाना सही समय पर भी नहीं दिया जाता है. गौरतलब है कि भटकल भारत में हुए कई बम धमाकों का आरोपी है जिसे भारत नेपाल सीमा से पिछले साल ही गिरफ्तार किया गया था.