नयी दिल्ली : 2014 के लोकसभा चुनाव की कमान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपे जाने के संबंध में भाजपा में अभी तक आम सहमति नहीं बन पायी है.
इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि गोवा में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस संबंध में निर्णय नहीं होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी इस मुद्दे पर निर्णय करने के लिए काफी बड़ा मंच है.
मेरी समझ से संसदीय बोर्ड इस मुद्दे पर फैसला करने में समर्थ है. गौरतलब है कि मोदी को चुनाव की कमान सौंपे जाने का निर्णय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में किये जाने का लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार ने विरोध किया है.