28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में एक और निर्दलीय मंत्री ने दिया इस्तीफा, भाजपा के प्रति समर्थन व्यक्त किया

बेंगलुरु : कर्नाटक के मंत्री और निर्दलीय विधायक आर शंकर ने सोमवार को एच डी कुमारस्वामी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और विपक्षी भाजपा के प्रति अपन समर्थन व्यक्त किया. राजभवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार शंकर ने राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात की और उन्हें भाजपा का समर्थन करने के अपने फैसले से अवगत […]

बेंगलुरु : कर्नाटक के मंत्री और निर्दलीय विधायक आर शंकर ने सोमवार को एच डी कुमारस्वामी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और विपक्षी भाजपा के प्रति अपन समर्थन व्यक्त किया.

राजभवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार शंकर ने राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात की और उन्हें भाजपा का समर्थन करने के अपने फैसले से अवगत कराया. रानेबेन्नूर के विधायक ने निगम प्रशासन मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है. वह बाद में मुंबई चले गये. उनसे पहले एक अन्य निर्दलीय विधायक और मंत्री एच नागेश ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था और 13 माह पुरानी कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. दो निर्दलीय विधायकों की समर्थन वापसी से गठबंधन को एक दूसरा झटका लगा है.

जदएस-कांग्रेस गठबंधन के 13 विधायकों द्वारा शनिवार को इस्तीफा दे दिये जाने के कारण पहले से ही सरकार के गिर जाने की आशंका बलवती हो गयी है. शंकर के फैसले से 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा का संख्याबल बढ़कर 107 हो गया है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस जदएस गठबंधन के सदस्यों की संख्या विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर 116 रह गयी हैं.

सामान्य बहुमत के लिए संख्याबल 113 होता है. यदि विधानसभा अध्यक्ष 13 विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लेते है तो सदन में सरकार के संख्याबल घटकर 103 ही रह जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें