21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के कारण रोकी गयी चार धाम की यात्रा

नयी दिल्ली : उत्तर भारत में मध्यम से तेज बारिश हुई जिससे पारे में गिरावट आयी और लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली. बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए लेकिन उत्तराखंड में होने वाली सालाना चार धाम की यात्रा को रोक देना पडा. कल शाम से राष्ट्रीय राजधानी में रुक […]

नयी दिल्ली : उत्तर भारत में मध्यम से तेज बारिश हुई जिससे पारे में गिरावट आयी और लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली. बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए लेकिन उत्तराखंड में होने वाली सालाना चार धाम की यात्रा को रोक देना पडा. कल शाम से राष्ट्रीय राजधानी में रुक रुककर बारिश होने से पिछले कुछ दिनों से जारी गर्म और उमस भरे मौसम से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि आर्द्रता का स्तर 82 से 100 प्रतिशत के बीच घटता बढता रहा.

शहर में सुबह साढे 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 56.7 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि सुबह साढे 8 बजे से शाम साढे 5 बजे के बीच 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई. उत्तराखंड में कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश जारी रही और बडी नदियों में बाढ की स्थिति बनी रही। नैनीताल, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी समेत सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया. उत्तराखंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अधिकारियों ने आज गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा रोक दी. केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्र पहले ही रोक दी गयी थी. गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्र के रुकने के साथ इस समय पूरी चार धाम यात्र बंद हो गयी है.

शर्मा ने कहा कि हालांकि राज्य की अधिकतर नदियों में बाढ की हालत है, वो अब भी खतरे के निशान के नीचे बह रही हैं और इस समय हालात खतरे से बाहर है. पिछले 24 घंटों में कुमायूं क्षेत्र में भारी बारिश हुई. नैनीताल में सर्वाधिक 152 मिलीमीटर, हल्द्वानी में 150 मिलीमीटर, चंपावत में 72 मिलीमीटर, काशीपुर में 64 मिलीमीटर, रानीखेत में 45 मिलीमीटर और अल्मोडा में 44 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं रुद्रप्रयाग (17.3 मिलीमीटर), उत्तरकाशी (22 मिलीमीटर), चमोली (12 मिलीमीटर) और देहरादून (19.5 मिलीमीटर) में मध्यम बारिश हुई. दक्षिणपश्चिम मानसून के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तरफ बढने से व्यापक बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें