नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि एवीआरओ विमान के स्थान पर 56 परिवहन विमानों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी मिली गई. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि रक्षा खरीद परिषद ने इस प्रस्ताव को ‘खरीद एवं निर्माण’ माध्यम से लेने को मंजूरी दी.
मंत्री ने कहा कि इसके तहत 40 विमानों का निर्माण निजी क्षेत्र की कोई भारतीय उत्पादन एजेंसी करेगी और इस एजेंसी का चयन मूल उपकरण निर्मार्ता करेंगे. परिषद ने इस आशय का निर्णय 23 जुलाई 2012 को एक बैठक में लिया.