27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ें कब और कहां हुए विमान हादसे,कितनों की गई जान

नयी दिल्ली:यह पहला विमान हादसा नहीं है जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई इससे पहले भी दुनिया में कई हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में हवा में ही यात्री काल के गाल में समा गये.अभी तक उनका शव भी नहीं मिल पाया है. कुछ ऐसे भी विमान हैं जिनका पता अभी तक नहीं लगा […]

नयी दिल्ली:यह पहला विमान हादसा नहीं है जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई इससे पहले भी दुनिया में कई हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में हवा में ही यात्री काल के गाल में समा गये.अभी तक उनका शव भी नहीं मिल पाया है.

कुछ ऐसे भी विमान हैं जिनका पता अभी तक नहीं लगा है कि आखिर वो कहां गये. कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा मलेशियाई विमान कहां लापता हो गया किसी को खबर नहीं हैं. ऐसी हीं कुछ बड़ी दुघर्टनाओं की सूची इस प्रकार है.

अब तक के बड़े विमान हादसे

– 8 मार्च, 2014
कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा मलेशियाई विमान एमएच 370 लापता. विमान में 239 लोग सवार थे. अब तक नहीं चला पता. इसकी खोज जारी है.

– 11 फरवरी, 2014
अल्जीरिया की उत्तरी पूर्वी पहाड़ियों पर सैन्य वाहक विमान सी-130 दुर्घटनाग्रस्त. इसमें 78 लोग मारे गए.

– 17 नवंबर, 2013
तातरस्तान एयरलाइंस का बोइंग 737 कजान एयरपोर्ट (रूस) में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त. इसमें सवार सभी 50 लोगों की मृत्यु.

-16 अक्टूबर, 2013
लाओ एयरलाइंस की फ्लाइट एटीआर 72-600 उतरते वक्त लातविया की मेकांग नदी में गिरी. सभी 49 सवार मरे.

– 3 जून, 2012
दाना एयर पैसेंजर विमान नाइजीरिया के लागोस में दुर्घटनाग्रस्त. 150 विमान यात्रियों की मौत.

– 20 अप्रैल, 2012
भोजा एयर बोइंग 737 पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के मुख्य एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार. छह क्रू सदस्यों और 121 यात्रियों की मौत.

– 26 जुलाई, 2011
मोरक्को का सैन्य विमान सी-130 हरक्युलिस मोरक्को की गुलेमिम पहाड़ियों से टकराया. 78 लोग मरे। हादसा खराब मौसम के कारण हुआ.

– 08 जुलाई, 2011
हेवा बोरा एयरवेज का विमान खराब मौसम के चलते कांगो गणराज्य में दुर्घटनाग्रस्त. विमान में सवार 118 में 74 यात्री मारे गए.

– 9 जनवरी, 2011
ईरान एयर बोइंग 727 हवा में टूटा. सवार 100 में 77 लोग मारे गए.

– 05 नवंबर, 2010
एयरो कैरिबियन पैसेंजर टर्बोप्राप विमान मध्य क्यूबा की पहाड़ियों से टकराया. 68 लोग मारे गए.

– 28 जुलाई, 2010
पाकिस्तानी विमान एयरब्लू की घरेलू फ्लाइट इस्लामाबाद में उतरते समय पहाड़ियों से टकराई। सभी 152 लोगों की मौत.

– 22 मई, 2010
एयर इंडिया का एक्सप्रेस बोइंग 737 मंगलूर एयरपोर्ट पर रनवे से फिसल कर खाई में गिरा. 158 लोग हादसे का शिकार.

– 12 मई, 2010
अफ्रीकिया एयरवेज का एयरबस 330 लीबिया के त्रिपोली एयरपोर्ट के करीब उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त. 100 लोग मरे.

– 10 अप्रैल, 2010
पोलिस राष्ट्रपति लेव कोजेंस्की को ले जा रहा टुपोलेव 154 विमान रूसी एयरपोर्ट स्मोलेंस्क पर हादसे का शिकार. 90 लोग मारे गए.

– 25 जनवरी, 2010
बेरुत से उड़ने के कुछ ही देर बाद इथियोपिया एयरलाइंस पैसेंजर जेट समुद्र में गिरा.

– 01 जून, 2009
एयर फ्रांस का विमान दक्षिणी अटलांटा में दुर्घटनाग्रस्त, 228 लोगों की मौत.

– 1991
सऊदी अरब से नाइजीरिया जा रहा हज यात्रियों का विमान दुर्घटना का शिकार. 261 यात्रियों की मौत.

– 3 जून, 1962
एयर फ्रांस का बोइंग 707 विमान पेरिस के ओर्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के समय दुर्घटनाग्रस्त. 130 लोगों की मौत.

– 22 नवंबर, 1952
अमेरिकी वायुसेना का विमान डगलस सी-124 अलास्का की पहाड़ियों के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त. सभी 52 यात्रियों की मौत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें