Former Civil Aviation Minister & NCP leader Praful Patel to not appear before the Enforcement Directorate today in connection with airline seat allotment scam. Patel tells ANI, "Due to prior commitments, I have requested the Enforcement Directorate for another date." (file pic) pic.twitter.com/L0KE1Cgi98
— ANI (@ANI) June 6, 2019
Advertisement
पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री ईडी के सामने नहीं हुए पेश, दूसरी तारीख मांगी
मुंबईः पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री एवं राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कई करोड़ रुपए के कथित विमानन घोटाले के कारण सरकारी कंपनी एयर इंडिया को हुए नुकसान से संबंधित धन शोधन मामले की जांच में ईडी के समक्ष पेश होने के लिए गुरुवार को दूसरी तारीख देने का आग्रह किया. ईडी ने एक अदालत में […]
मुंबईः पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री एवं राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कई करोड़ रुपए के कथित विमानन घोटाले के कारण सरकारी कंपनी एयर इंडिया को हुए नुकसान से संबंधित धन शोधन मामले की जांच में ईडी के समक्ष पेश होने के लिए गुरुवार को दूसरी तारीख देने का आग्रह किया. ईडी ने एक अदालत में हाल में एक आरोप पत्र दायर किया जिसमें कथित विमानन लॉबीस्ट दीपक तलवार को जानने वाले व्यक्ति के रूप में पटेल का भी नाम शामिल है. उन्हें पहले गुरुवार को एजेंसी के समक्ष पेश होना था.
2004 से 2011 के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता के नाम का उल्लेख आरोपी के तौर पर नहीं किया गया है. पटेल ने कहा कि मेरी पूर्व की प्रतिबद्धताओं के कारण मैंने ईडी से दूसरी तारीख देने का आग्रह किया है. राज्यसभा के सांसद पटेल का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा. पटेल ने पूर्व में बताया था कि विमानन उद्योग की जटिलताओं को समझने के लिए ईडी का सहयोग करके उन्हें खुशी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement