नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी, राजस्थान के कई इलाकों एवं पूर्वी उत्तरप्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि उत्तर भारत के अन्य इलाकों में उमस भरी गर्मी जारी है. उत्तरप्रदेश में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.
दोपहर में हुई बारिश से दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिली जो पिछले कई दिनों से गर्मी एवं उमस से परेशान थे. दिल्ली में आज 25 . 6 मिमी बारिश दर्ज की गई जिससे तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा.मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 40 . 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और हवा में आर्दता 50 से 84 फीसदी के बीच बनी रही.
गर्मी एवं उमस के बीच बार..बार बिजली कटौती से दिल्ली वालों की परेशानी बढ गई थी. पिछले हफ्ते तापमान अकसर 40 डिग्री सेल्सियस से उपर बना रहा. उत्तरप्रदेश के पूर्वी हिस्से में कल से मध्यम से भारी बारिश हुई है जहां बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए.सब डिविजनल मजिस्ट्रेट वाई. बी. सिंह ने कहा कि बलरामपुर जिले के तुलसीपुर इलाके में कल शाम बिजली गिरने की अलग..अलग घटनाओं में गोवर्धन (38) और रामावती (40) की मौत हो गई.
इलाहाबाद के फाफामाउ में 13 सेमी बारिश हुई. जिन अन्य इलाकों में बारिश हुई है उनमें फूलपुर, धौरारा, बानी, वाराणसी, सिरौली गौसपुर, पट्टी, एल्गिन ब्रिज, चंदौली, पीलीभीत, निघासन, चटनाग, भिंगा, पालियाकलां, नीमसार, मडियाहू, घोरवाल, शाहाबाद और बहेडी शामिल हैं.कुछ जगहों पर बूंदाबांदी को छोडकर पंजाब और हरियाणा में उमस भरी गर्मी बरकरार रही. बहरहाल चंडीगढ में मौसम विभाग ने बताया कि गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. हरियाणा में सबसे ज्यादा तापमान हिसार का 43 . 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अंबाला का तापमान 35 . 8 डिग्री रहा. चंडीगढ का अधिकतम तापमान 36 . 8 डिग्री मापा गया. पंजाब में सबसे ज्यादा तापमान 40 डिग्री सेल्सियस अमृतसर का रहा.