24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम होंगे यूपी के गवर्नर,स्वीकार किया भाजपा का प्रस्ताव

* पांच राज्यपालों के नाम को अंतिम रूप दिया गया नयी दिल्ली: पूर्व पेट्रोलियम मंत्री राम नाइक सहित भाजपा के पांच नेता को राज्यपाल बनाने की तैयारी पूरी हो गयी है. सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी, दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता वीके मल्होत्रा, भोपाल से पूर्व सांसद कैलाश जोशी […]

* पांच राज्यपालों के नाम को अंतिम रूप दिया गया

नयी दिल्ली: पूर्व पेट्रोलियम मंत्री राम नाइक सहित भाजपा के पांच नेता को राज्यपाल बनाने की तैयारी पूरी हो गयी है. सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी, दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता वीके मल्होत्रा, भोपाल से पूर्व सांसद कैलाश जोशी और पंजाब से ताल्लुक रखनेवाले बलराम दास टंडन को राज्यपाल बनाने की संस्तुति की गयी है.

वरिष्ठ भाजपा नेता नाइक ने मुंबई में कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का पद स्वीकार करने को कहा, जिस पर उन्होंने सहमति जता दी. नाइक ने कहा, मेरी पार्टी ने मुझे यूपी के राज्यपाल का पद स्वीकारने को कहा और मैंने हां कह दिया. यह चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है और मैं चुनौतीपूर्ण कार्यों को करने का अभ्यस्त हूं.

गवर्नर नियुक्त होने पर नाइक बीएल जोशी का स्थान लेंगे, जिन्होंने एनडीए सरकार की ओर से यूपीए के समय नियुक्त राज्यपालों को हटाने का फैसला किये जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

– कौन हैं राम नाइक

* पूर्व पेट्रोलियम मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य हैं

* भाजपा के सुशासन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक

* नाइक ने लगातार पांच बार लोकसभा के चुनाव जीते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें