27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसून के चक्रवात में फंस जाने से देश के एक बड़े क्षेत्र में सूखे की आशंका

नयी दि‍ल्‍ली : मानसून के प्रशांत महानगर के चक्रवात में फंसे होने से देश के कई इलाकों में वर्षा थम गयी है. विशेषज्ञों की ओर से पांच दिनों के अंदर अच्‍छी वर्षा नहीं होने की स्थिति में देश के एक बडे क्षेत्र में सूखा पडने की आशंका जतायी जा रही है. प्रशांत महासागर में पनप […]

नयी दि‍ल्‍ली : मानसून के प्रशांत महानगर के चक्रवात में फंसे होने से देश के कई इलाकों में वर्षा थम गयी है. विशेषज्ञों की ओर से पांच दिनों के अंदर अच्‍छी वर्षा नहीं होने की स्थिति में देश के एक बडे क्षेत्र में सूखा पडने की आशंका जतायी जा रही है.

प्रशांत महासागर में पनप रहे नेओगुरी तूफान का असर भारतीय मानसून पर पडने की संभावना भी जतायी जा रही है. इसी की चपेट में मानसून के फंसे होने की बात भी बतायी जा रही है. अभी तक अनुमान से 45 फीसदी कम बारिश हुई है, इसका सीधा असर खरीफ फसलों की बुआई पर पडा है. पिछली बार की तुलना में इस बार अभीतक खरीफ फसलों की बुआई लगभग 50 फीसदी कम हुई है. इससे चावल, गन्‍ना, सोयाबीन और कपास की कीमतों में बढोतरी हो सकती है.

मौसम विभाग भी सूखे की स्थिति पर पूरी गंभीरता से नजर रखे हुए है. बारिश नहीं होने की वजह से मिंट्टी में मौजूद नमी कम होती जा रही है। इसके साथ ही चारागाहों की स्थिति भी खराब हो रही है. मौसम विभाग के नक्‍से के हिसाब से भी दक्षिण पश्चिम जम्मू कश्मीर, पश्चिमी पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, तटवर्ती आंध्र, पूर्वी मध्यप्रदेश, झारखंड के कुछ भाग, मध्‍य बिहार और पूरे छत्तीसगढ़ में गंभीर शुष्क स्थिति है. मौसम विभाग अगले पांच से छह दिनों में मानसून के भारत में पहुंचने का अनुमान लगा रहा है.

पिछले साल से काफी कम हुई है बारिश

पिछले साल एक से दस जुलाई के बीच हुई बारिश से इस वर्ष लगभग 45 फीसदी कम बारिश हुई है. इधर इस साल मौसम की शुरुआत भी पांच दिन देरी से हुई थी. अगर अलग-अलग रिजन की बात करें तो उत्‍तरी-पश्चिमी क्षेञ में 85 फीसदी, उत्‍तर-पूर्वी क्षेञों में सामान्‍य से 78 फीसदी और मध्‍य भारत में 67 फीसदी कम बारशि हुई है. दक्षिण के क्षेञों में वर्षा की स्थिति कुछ ठीक है. देखा जाये तो आमूमन हर साल 10 से 14 जुलाई तक मानसून पूरे देश में पहुंच जाता है.

14 जुलाई तक अच्‍छी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के निदेशक बीपी यादव ने कहा कि अभी से ही सूखे की भविष्‍यवाणी करना जल्‍दबाजी होगी. बंगाल की खाडी में दबाव क्षेञ बन रहा है. उधर से शुरू होते हुए जल्‍द ही पूरे देश में अच्‍छी वर्षा होगी. मानसून का आगमन ही इस बार देर से हुआ है, इसलिए आगे भी देर से ही बारिश होने की संभावना है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें