27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपने तो हद कर दी लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी!

आज उत्तरप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. वाजपेयी ने मुरादाबाद के पुलिस अधिकारी (एसएसपी) को धमकी दी है कि जिस प्रकार एक नागिन की आंखों में उसके दुश्मनों की तसवीर अंकित हो जाती है और वह उनसे बदला लेती […]

आज उत्तरप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. वाजपेयी ने मुरादाबाद के पुलिस अधिकारी (एसएसपी) को धमकी दी है कि जिस प्रकार एक नागिन की आंखों में उसके दुश्मनों की तसवीर अंकित हो जाती है और वह उनसे बदला लेती है, वैसे ही वे मुरादाबाद के एसएसपी से बदला लेंगे.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुरादाबाद के कांठ में दो संप्रदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, जिसके लिए एसएसपी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था. इसी बात से वाजपेयी नाराज हैं. इस मामले में मुजफ्फपुर दंगे के आरोपी संगीत सोम सहित तीन सांसदों की गिरफ्तारी भी हुई थी.

मोदी की अपील को दरकिनार कर रहे हैं भाजपा नेता

पिछले दिनों सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे यह कहा था कि वे मर्यादित भाषा का प्रयोग करें. हर विषय पर बोलने से बचें और मीडिया में टिप्पणी सोच-समझकर करें. लेकिन आज जैसा बयान वाजपेयी ने दिया उससे लगता है कि मोदी की अपील का इन नेताओं पर असर नहीं हो रहा है.

क्या सत्ता के मद में चूर हो गये हैं भाजपाई

सत्ता का नशा बहुत खतरनाक होता है. ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपाई भी इस नशे में मदमस्त हो गये हैं और अनर्गल बयान दे रहे हैं.

पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं भाजपा नेता

बिहार के भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने चुनाव के दौरान यह कह दिया था कि जो लोग मोदी विरोधी हैं, वे पाकिस्तान जाकर रहें. इस बयान पर काफी विवाद हुआ था और भाजपा को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें