उत्तर प्रदेश के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयीने मुरादाबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक धर्मवीर यादव को धमकी दी है कि वह नागिन की तरह दुश्मनी का बदला लेंगे.
क्या है मामला
गौरतलब है कि मुरादाबाद कांठ गांव में पिछले दिनों दो समुदायों के बीच हुई झडप को सुलझाने के क्रम में मुरादाबाद के एसएसपी ने स्थानीय मंदिर में लगे लाउड स्पीकार को कुछ दिनों के लिए निकलवा दिया था. कुछ दिनों के बाद लाउड स्पीकर को फिर से लगवा देने की बात की गयी थी.
मामले को तुल देने के लिए संगीत सोम सहित तीन भाजपा सांसद कांठ गांव में महापंचायत करने की मंशा से गांव जा रहे थे. इसी बीच साम्प्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने के लिए एसएसपी के आदेश से सभी कोमहापंचायतसे पूर्व ही अरेस्ट कर लिया गया. इस मामले को लेकर ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खफा हैं और एसएसपी को मजा चखाने की बाते कह रहें हैं.
एसपी ने बयान पर जताया विरोध
मुरादाबाद के एसपी ने भाजपा नेता के बयान पर विरोध जताते हुए कहा कि एक नेता कैसे इस प्रकार का बयान दे सकता है. इधर समाजवादी पार्टी ने भी बयान की निंदा की है. राज्य के मुख्य सचिव ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है.