23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता ने एसएसपी को दी धमकी, कहा नागिन की तरह दुश्मनी का बदला लेंगे

उत्‍तर प्रदेश के प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष लक्ष्‍मीकांत वाजपेयीने मुरादाबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक धर्मवीर यादव को धमकी दी है कि वह नागिन की तरह दुश्मनी का बदला लेंगे. एसएसपी को धमकाते हुए उन्‍होंने कहा कि जिस प्रकार नागिन अपनेदुश्मनोंसे बदला लेने के लिए उनका फोटो अपनी आंखों में उतार लेती है उसी प्रकार एसएसपी की […]

उत्‍तर प्रदेश के प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष लक्ष्‍मीकांत वाजपेयीने मुरादाबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक धर्मवीर यादव को धमकी दी है कि वह नागिन की तरह दुश्मनी का बदला लेंगे.

एसएसपी को धमकाते हुए उन्‍होंने कहा कि जिस प्रकार नागिन अपनेदुश्मनोंसे बदला लेने के लिए उनका फोटो अपनी आंखों में उतार लेती है उसी प्रकार एसएसपी की हरकत के लिए उनका फोटो आंखों में उतार लिया गया है. किसी भी सूरत में उनके द्वारा किये गये काम को बरदास्‍त नहीं किया जायेगा.

क्‍या है मामला

गौरतलब है कि मुरादाबाद कांठ गांव में पिछले दिनों दो समुदायों के बीच हुई झडप को सुलझाने के क्रम में मुरादाबाद के एसएसपी ने स्‍थानीय मंदिर में लगे लाउड स्‍पीकार को कुछ दिनों के लिए निकलवा दिया था. कुछ दिनों के बाद लाउड स्‍पीकर को फिर से लगवा देने की बात की गयी थी.

मामले को तुल देने के लिए संगीत सोम सहित तीन भाजपा सांसद कांठ गांव में महापंचायत करने की मंशा से गांव जा रहे थे. इसी बीच साम्‍प्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने के लिए एसएसपी के आदेश से सभी कोमहापंचायतसे पूर्व ही अरेस्‍ट कर लिया गया. इस मामले को लेकर ही भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष खफा हैं और एसएसपी को मजा चखाने की बाते कह रहें हैं.

एसपी ने बयान पर जताया विरोध

मुरादाबाद के एसपी ने भाजपा नेता के बयान पर विरोध जताते हुए कहा कि एक नेता कैसे इस प्रकार का बयान दे सकता है. इधर समाजवादी पार्टी ने भी बयान की निंदा की है. राज्‍य के मुख्‍य सचिव ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें