नयी दिल्ली:वरिष्ठ पत्रकार जहांगीर पोचा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया है.
जहांगीर पोचा न्यूज एक्स चैनल के एडिटर इन चीफ थे. मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि पोचा का इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने से पत्रकारिता को काफी क्षति पहुंची है. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं.
आज शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जहांगीर पोचा इंडी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के को फाउंडर थे. न्यूज एक्स चैनल इसी कंपनी का है.
इससे पहले जहांगीर पोचा बिजनेस वर्ल्ड के एडिटर थे. दो हजार तीन से दो हजार सात तक बोस्टन ग्लोब के एशिया कॉरेस्पॉन्डेंट थे. इसके अलावा करीब एक दशक तक वो आईटी इंडस्ट्री से जुड़े रहे.
Shocked & saddened to hear about Jehangir Pocha's demise. My condolences to his family in this hour of grief. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2014
जहांगीर पोचा का जन्म मुंबई में हुआ था. मुंबई में ही उन्होंने मुंबई से ही एमबीए की डिग्री ली थी और बाद में हावर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की थी.