मुंबईः लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी का तारीफ करने वाले मनसे नेता राज ठाकरे ने आज मोदी की खिल्ली उडाई. ठाकरे ने राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी का मजाक उडाया.
उसने एक चुटकुले के माध्यम से कार्यकर्ताओं से कहा-
एक पति अपनी पत्नी से कहता है कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं. मैं तुम्हारे लिए हीरे, जवाहरात आदि कुछ भी ला सकता हूं. मैं तुम्हारे लिए चांद को भी जमीन पर ला सकता हूं.
इस पर पत्नी बोली- चल हट मोदी कहीं के !
ठाकरे ने इस चुटकुले के माध्यम से मोदी का कटाक्ष किया. हो सकता है कि ठाकरे की मोदी से जो अपेक्षाएं रही होगी वह उसे पूरा होता नहीं दिख रहा. इस कारण पहले मोदी का समर्थन करने वाले राज ठाकरे अब उनका खिल्ली उड़ा रहें हैं.
ठाकरे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया के बारे में भी बात कर रहे थे.उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाना चाहिए. ठाकरे ने कहा कि जब सोशल मीडिया नहीं थी तब भी राजनीति होती थी.
गौरतलब है कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी ने मोदी का समर्थन किया था और उन्होंने महाराष्ट्र में एनडीए के खिलाफ अपना उम्मीदवार भी खडा नहीं किया था. किन्तु इसी वर्ष महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. और राज ठाकरे के बयान से तो लगता है कि इस बार परिस्थितयां बदली-बदली दिख रही है.
वहीं मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेल्लार ने मोदी का मजाक उड़ाने के मामले पर कहा कि लोगों की राजनीति मोदी के चर्चा के बगैर पूरी नहीं होती है.