भद्रक (ओड़िशा): ओड़िशा के भद्रक जिले में चुनाव खत्म होने के बाद की दावत में कथित तौर पर नकली शराब पीने से मंगलवार को कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 28 अन्य बीमार पड़ गये.
यह घटना राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म होने के बाद सोमवार देर रात की है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पीड़ितों ने राज्य में सोमवार को मतदान से पहले राजनीतिक दलों द्वारा दिये पैसों से शराब खरीदी थी. पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) उमाकांत मोहराना ने कहा, हमें पता चला है कि जिले के तिहिड़ी पुलिस थानाक्षेत्र में दौलतपुर गांव के लोगों ने चुनाव के बाद दावत के लिए एक स्थानीय बाजार से शराब खरीदी थी. जिला प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं.
आबकारी सचिव निकुंज बिहारी धाल ने कहा कि राजस्व, स्वास्थ्य, आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, चूंकि मतदान खत्म होने के बाद यह घटना हुई तो हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. एसडीपीओ ने बताया कि तीन लोगों की भद्रक में एक अस्पताल में मौत हो गयी, जबकि अन्य की कटक जाने के रास्ते में मौत हो गयी. तिहिड़ी पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभांशु मिश्रा ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी. आबकारी आयुक्त उपेंद्र एस पुनिया घटना के बाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसने टेस्ट के लिए नमूने लिये हैं.
उन्होंने बताया कि भद्रक में बीमार पड़ने के बाद करीब 40 लोगों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया और अभी 28 लोगों का उपचार चल रहा है. अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी पी के खुंटिया के अनुसार ग्रामीणों ने सोमवार रात शराब पीने के तुरंत बाद पेट दर्द और कुछ नजर ना आने की शिकायत की. इसके तुरंत बाद उन्हें भद्रक जिला मुखयालय अस्पताल ले जाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने मौतों की वजह पता लगाने और हादसे की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिये हैं. पुनिया ने बताया कि एकत्रित नमूनों की जांच और मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो पायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि घटना से नाराज ग्रामीणों ने भद्रक चंदाबली मार्ग को जाम कर दिया जिससे वहां यातायात लगभग ठप पड़ गया.