गुना, मप्र: कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अमित शाह को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें (शाह) बधाई दी और तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में दो ही व्यक्तियों के अच्छे दिन आये हैं, उनमें से एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं और दूसरे हैं अमित शाह.
सिंह मध्यप्रदेश में किसानों की समस्याओं और व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में कथित तौर पर हुए घोटाले को लेकर सात जुलाई से यहां कलेक्टर कार्यालय के समक्ष एक सप्ताह की भूख हडताल पर बैठे हैं. उन्होंने आज धरनास्थल पर संवाददाताओं के कहा, ‘‘भाजपा में दो ही व्यक्तियों के अच्छे दिन आये हैं, एक नरेन्द्र मोदी और दूसरे अमित शाह के.’’
उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को भी बधाई देते हुए कटाक्ष किया कि बैंक घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपी और फर्जी एनकाउंटर के साथ-साथ महिला की जासूसी करवाने वाले अमित शाह से बेहतर भाजपा का कोई अध्यक्ष नहीं हो सकता है.
सिंह ने कहा कि आज जब शाह को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है, तो भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं राजनाथ सिंह पर क्या बीत रही होगी, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती.