एजल: डॉक्टर कमला बेनीवाल ने मिजोरम की 12वीं राज्यपाल के रुप में आज शपथ ली. उनके पूर्ववर्ती वी. बी. पुरुषोत्तम समारोह से कुछ ही घंटे पहले राज्य से रवाना हो गये.गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे की ओर से न्यायमूर्ति बी. के. शर्मा ने मिजोरम की पहली महिला राज्यपाल को शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राज भवन के दरबार हॉल में किया गया. समारोह में मुख्यमंत्री ललथनहौवला और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधानसभा अध्यक्ष हिफोई, विधायकों और अन्य सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
मिजोरम के राज्यपाल का पदभार संभालने से पहले गुजरात की राज्यपाल रह चुकी कमला बेनीवाल का जन्म राजस्थान के झुंझूनू जिले के गोरिर गांव में 12 जनवरी 1927 को हुआ. वह महज 27 साल की उम्र में राज्य की पहली महिला मंत्री बनीं और बाद मे राजस्थान की उपमुख्यमंत्री भी बनीं थीं.कमला बेनीवाल के शपथ लेने से कुछ ही घंटे पहले लेंगपुई हवाई अड्डे पर जल्दीबाजी में आयोजित विदाई समारोह में भाग लेने के बाद पूर्व राज्यपाल पुरुषोत्तम ने प्रदेश छोडा.राजभवन सूत्रों का कहना है कि वह पहले चिकित्सकीय जांच के लिए चेन्नई जाएंगे फिर अपने राज्य केरल रवाना होंगे.