नयी दिल्ली: रेलवे बजट को ‘‘भविष्यवादी और वृद्धि आधारित’’ बताकर इसकी सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि यह आम आदमी के लिए है क्योंकि इसमें देश के विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए बेहतर सेवा, गति और सुरक्षा पर जोर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री सदानंद गौडा ने संसद में जो रेल बजट पेश किया है वह दिखाता है कि उनकी सरकार रेलवे के जरिए भारत को कहां ले जाना चाहती है क्योंकि इसमें संस्थागत ढांचे को मजबूत करने, पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर जोर दिया गया है.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘रेल मंत्री को एक भविष्यवादी और वृद्धि पर आधारित बजट पेश करने के लिए बधाई. यह आम आदमी का बजट है.’’ उन्होंने कहा कि रेल बजट ‘‘बेहतर सेवा, गति और सुरक्षा पर जोर देता है. इसके साथ ही यह एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में योगदान के लिए एक आधुनिक रेलवे के निर्माण का भी प्रयास है.’’
ट्वीट की एक श्रृंखला में मोदी ने कहा, ‘‘रेल बजट भारत के विकास की यात्रा में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका दिखाता है.’’ उन्होंने कहा कि बजट में भारत के विकास को जहन में रखा गया है.मोदी ने कहा, ‘‘यह बजट दिखाता है कि हम रेलवे को कहां ले जाना चाहते हैं और साथ ही रेलवे के जरिए हम भारत को कहां ले जाना चाहते हैं.’’ मोदी ने जोडा, ‘‘हम टैक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल को भी देख सकते हैं.’’