नयी दिल्ली:अगर आप अपने मोबाइल फोन के पुराने स्टिकर से बोर हो चुके हैं तो आपके पास आ गया है एक बेहद दिलचस्प ऑप्शन जहां आपकी शक्ल ही आपका स्टिकर होगी.
जी हां! चौकिए मत. लाइन मैसेजिंग एप ने एक नयी एप ‘लाइन सेल्फी स्टिकर’ लांच किया है. यह एप आपकी सेल्फी को एक स्टिकर का में बदल देगा और आप अपनी ही सेल्फी को मैसेज में स्टिकर की जगह इस्तेमाल कर सकेंगे.
इस एप में आपके पास 130 स्टिकर मॉडल हैं जिसमें आप अपनी सेल्फी फिट कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप इस स्टिकर में टेक्स्ट बबल का भी इस्तेमाल कर टेक्स्ट मैसेज एड कर सकते है.
इन स्टिकर्स को आप सोशल नेटवर्क्स फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं ये एप आइफोन के एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है.