28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16वीं लोस का बजट सत्र : महंगाई की भेंट चढ़ा पहला दिन

नयी दिल्ली : 16वीं लोकसभा के बजट सत्र का पहला दिन आज महंगाई के भेंट चढ़ गया. विपक्ष के हंगामे के कारण दोपहर दो बजे जब लोकसभा की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई, तो हंगामे के कारण कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सत्र के पहले दिन महंगाई और रेल किराया बढ़ोतरी […]

नयी दिल्ली : 16वीं लोकसभा के बजट सत्र का पहला दिन आज महंगाई के भेंट चढ़ गया. विपक्ष के हंगामे के कारण दोपहर दो बजे जब लोकसभा की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई, तो हंगामे के कारण कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

सत्र के पहले दिन महंगाई और रेल किराया बढ़ोतरी के मुद्दों पर कार्यवाही बाधित रही तथा विपक्ष ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत महंगाई पर चर्चा कराने पर जोर दिया। जिसके चलते दो बार के स्थगन के बाद सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.

सदन की आज की कार्यवाही शुरु होते ही अन्नाद्रमुक और बीजद को छोडकर बाकी समूचे विपक्ष के सदस्य आसन के समीप आकर महंगाई के खिलाफ नारे लगाने लगे। इनमें से कई दलों के सदस्य कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहे थे.

अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने के लिए और उसके बाद अपनी बात रखने का आग्रह किया। लेकिन सदस्य अपनी मांग पर अड़े रहे। अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन भारी शोरशराबे के कारण दो प्रश्न से ज्यादा नहीं हो पाये और सदन की कार्यवाही बीच में ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरु होने पर विपक्षी सदस्य कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत महंगाई पर चर्चा कराने की अपनी मांग पर अडे रहे। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कार्यस्थगन प्रस्तावों के लिए प्राप्त नोटिसों को अस्वीकार कर दिया और नियम 193 के तहत महंगाई पर चर्चा कराने पर सहमति जताई जिसमें मतदान का प्रावधान नहीं है.

नियम 56 के तहत महंगाई पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के अंतर्गत चर्चा कराने की मांग करने वाले कांग्रेस के सदस्य अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकार दालों, सब्जियों समेत रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के आसमान छूते दामों को नियंत्रित करने में नाकाम रही है जिससे आम आदमी प्रभावित हो रहा है.

उन्होंने कहा, जिस तरह राज्यसभा में प्रश्नकाल स्थगित करके चर्चा कराई जा रही है, उसी तरह लोकसभा में क्यों नहीं हो सकती। बाद में इसी पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी यह सवाल उठाया जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि दूसरे सदन में क्या चल रहा है, वह बात यहां नहीं उठायी जा सकती.

संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार नियम 193 के तहत महंगाई पर चर्चा कराने को तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और सब जानते हैं कि महंगाई के लिए कौन जिम्मेदार है.

सदन में अन्नाद्रमुक और बीजद को छोडकर कांग्रेस, तृणमूल कंाग्रेस, सपा, राजद, आम आदमी पार्टी और वाम दलों समेत विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाये और आसन के समीप आकर महंगाई पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराने की मांग की. विपक्षी सदस्य नारे लगा रहे थे- अच्छे दिन आये हैं, महंगाई लाये हैं.

जब कांग्रेस और अन्य दलों के सदस्य आसन के पास आकर महंगाई के खिलाफ नारे लगा रहे थे तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने स्थान से उठकर अग्रिम पंक्ति के समीप आकर खडे हो गये.दोपहर 12 बजे भी सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी और कुछ ही मिनट बाद उसे 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया.

दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरु होने पर पहले जैसा नजारा रहा. विपक्ष कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा की मांग पर अडा रहा जबकि सरकार ने कहा कि वह नियम 193 के तहत चर्चा को तैयार है.

अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह पहले ही कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिसों को अस्वीकार कर चुकी हैं और नियम 193 के तहत महंगाई पर चर्चा कराने के उन्हें कई नोटिस मिले है जिसके तहत वह तत्काल चर्चा शुरु कराने को तैयार हैं.

कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने नियम 56 के तहत कार्यस्थगन का नोटिस दिया है और वह इसी के तहत चर्चा कराना चाहेंगे. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि जब वह कार्यस्थगन प्रस्तावों को अस्वीकार करने का अपना निर्णय पहले ही दे चुकी हैं तो इसके तहत चर्चा का सवाल ही कहां उठता है.

अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें नियम 193 के तहत महंगाई पर चर्चा शुरु कराने के छह नोटिस मिले हैं. उन्होंने बताया कि चूंकि माकपा के पी करुणाकरण का नोटिस उन्हें सबसे पहले मिला है. इसलिए वह चर्चा की शुरुआत करेंगे.

चर्चा करने के लिए उन्होंने करुणाकरण का नाम भी पुकारा लेकिन सदन में व्यवस्था नहीं बनने पर अध्यक्ष ने लोकसभा की कार्यवाही पुन: शुरु होने के 10 मिनट बाद ही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें