लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने निमेष आयोग की रिपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के रवैये को ‘असंवैधानिक और साम्प्रदायिक’ करार देते हुए आज कहा कि इस भगवा दल की चले तो वह सूबे में मुसलमानों को रहने ही ना दे.
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां एक बयान में कहा कि भाजपा ‘चित भी मेरी, पट भी मेरी’ की कहावत पर विश्वास रखने वाली पार्टी है और प्रदेश में जब से सपा की सरकार बनी है तब से भाजपा को उसके हर काम में मुस्लिम तुष्टीकरण ही दिखाई देता है.
उन्होंने कहा ‘‘आजादी की लड़ाई और देश की सुरक्षा में मुसलमानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन अगर भाजपा की चले तो वह प्रदेश में किसी भी मुसलमान को रहने ही ना दे.’’ चौधरी ने कहा कि वर्ष 2007 में प्रदेश के लखनउ, वाराणसी तथा फैजाबाद कचहरी परिसरों में हुए बम धमाकों के आरोपी बनाए गये मदरसा शिक्षक खालिद मुजाहिद और हकीम तारिक कासमी की गिरफ्तारी की जांच के सिलसिले में गठित निमेष आयोग की रिपोर्ट को लेकर भाजपा का रवैया असंवैधानिक और साम्प्रदायिक ही कहा जा सकता है.