नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज इस बात से इंकार किया कि लालकृष्ण आडवाणी की ओर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा किए जाने और उनकी तुलना नरेन्द्र मोदी से करने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में दरार पड़ गई है.
आडवाणी की बात से पार्टी के शीर्ष नेताओं में दरार पड़ने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सब बढ़ियां है (पार्टी में)’’. ग्वालियर में शनिवार को आयोजित एक रैली में आडवाणी ने चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह एक बीमारु राज्य को विकास के रास्ते पर ले आए जबकि मोदी ने पहले ही विकास के पथ आ चुके गुजरात को और विकसित बनाया.
उन्होंने कहा था, ‘‘मैंने नरेन्द्र मोदी से कहा कि गुजरात पहले भी स्वस्थ राज्य था. आपने उसे और उत्कृष्ट बना दिया. आपने इसे शानदार बनाया और आप बधाई के पात्र हैं. लेकिन चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जो किया वह अद्भुत है.’’आडवाणी ने कहा कि चौहान और रमन सिंह ने अपने अपने बीमारु राज्यों को स्वस्थ राज्य में बदल दिया.