27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्धव ने कहा,शिवसेना-भाजपा गठबंधन है मजबूत

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अकेले दम पर पार्टी के विधानसभा चुनाव लडने की मांग उठने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए आज कहा कि शीर्ष नेताओं द्वारा शुरु किया गया भगवा गठबंधन मजबूत है और इसमें किसी तरह की टूट नहीं पडी है. एक […]

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अकेले दम पर पार्टी के विधानसभा चुनाव लडने की मांग उठने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए आज कहा कि शीर्ष नेताओं द्वारा शुरु किया गया भगवा गठबंधन मजबूत है और इसमें किसी तरह की टूट नहीं पडी है.

एक पुस्तक विमोचन समारोह के इतर संवाददाताओं से बातचीत में उद्धव ने कहा,‘‘शिवसेना-भाजपा गठबंधन दिवंगत बाल ठाकरे, अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की विरासत है. लिहाजा, दूसरों की राय का कोई मतलब नहीं है.’’ भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कल मांग उठी थी कि भाजपा को गठबंधन से अलग होकर अकेले ही विधानसभा चुनाव लडना चाहिए.

इससे पहले, उद्धव ने भाजपा की बैठक में उठी मांग की तरफ परोक्ष रुप से इशारा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद लोगों के अच्छे दिन भले ही आ गए हों, पर उनके लिए तनाव बढ गया है. उद्धव जिस पुस्तक के विमोचन समारोह में थे वह तनावमुक्त जीवन से संबंधित है. यह पुस्तक डॉ. पी बी रमानी ने लिखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें