नयी दिल्ली : यौन शोषण मामले के आरोपी स्वयंभू संत आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से एक ही दिन में खुशी और गम दोनों मिले. राजस्थान में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया.
कोर्ट ने राजस्थान सरकार को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया. वहीं, गुजरात के एक मामले में कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने नाबालिग छात्रा से यौन शोषण करने के आरोपी को हाइकोर्ट जाने के लिए कहा. आसाराम के समर्थकों को उम्मीद थी कि तीन जुलाई को उन्हें जमानत मिल जायेगी, लेकिन शीर्ष कोर्ट ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.