नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पोप के बाद तीसरी ऐसी सबसे बड़ी शख्सियत बनकर उभरे हैं जिनसे लोग आनलाइन जुडे हुए हैं. पिछले सप्ताह तक चौथे पायदान पर रहे मोदी ने आज इंडोनेशियाई राष्ट्रपति एस.बी. युद्धोयोनो को पीछे छोड़ दिया. लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर मोदी के 50.9 लाख फॉलोअर हैं. ट्विटर पर बराक ओबामा के 4.39 करोड़ फॉलोअर हैं, जबकि पोप के 1.4 करोड़ और युद्धोयोनो के 50.8 लाख फॉलोअर हैं.
वेबसाइट ने एक बयान में कहा, इससे पता चलता है कि मोदी आम जनता से जुडे रहने के लिए ट्विटर पर कितने सक्रिय हैं. कल फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने कहा था कि मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट पर दूसरे सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं जिनकी बातों को करीब 1.89 करोड़ पसंद करते हैं. ओबामा पहले पायदान पर हैं. सैंडबर्ग पांच दिन की भारत यात्रा पर हैं.